दुर्ग में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जूता पॉलिश कर मनाया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर में बढ़ रही बेरोजगारी एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ किये गए धोखे के विरुद्ध अनूठा विरोध दर्ज कराते हुए महाराजा चौक के पास आम जनता का जूता पॉलिश कर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग शहर में हजारों युवा बेरोजगार है,साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।दुर्ग शहर विधायक इस दिशा में पहल करने के बस खोखले दावे करते है।आज तक इस समस्या का कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकल पाया,ऊपर से बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर नियम एवं शर्ते लागू कर युवाओं को धोखा दिया गया।बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवा वर्ग की उम्मीदों से खिलवाड़ किया गया।दुर्ग विधायक की इस विषय में पहल करने की निष्क्रियता का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि सिर्फ आंकड़े जारी कर बेरोजगारी खत्म करने का झूठा दावा किया जा रहा है।अगर सच मे बेरोजगारी खत्म करने के दिशा में थोड़ा भी काम होता तो दुर्ग में इतनी बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार युवा नहीं घूम रहे होते।कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रांजल भारद्वाज, लवकुश देशमुख,प्रखर भारद्वाज, प्रतीक देवांगन एवं अन्य युवा उपस्थित थे।