आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध।

आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध।

आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध।

आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध।


ग्राम जूनवानीखुर्द मंजराही ग्राम पंचायत जुनवानी खुर्द विकासखंड बागबाहरा जिला महासमुंद में स्थित आंगनबाड़ी कई वर्षों से जर्जर स्थिति में चल रहा है, छत का प्लास्टर गिरते रहता है और बारिश से पूरी छत टपक रही है जिससे छोटे बच्चों को बिठाने भोजन आदि में कठिनाई हो रही है तथा गर्भवती माताओं की जांच व टीकाकरण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। 

जर्जर भवन में संचालित आंगनबाड़ी में दुर्घटना का भय बना हुआ है जिससे बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार जानकारी बताई गई है लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं ले रहे हैं। किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज फिर विवश होकर गांव के प्रमुख एवं जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य गण संबंधित परियोजना अधिकारी, विधायक खल्लारी विधानसभा, कलेक्टर महासमुंद, अनुभागीय अधिकारी बागबाहरा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महासमुंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा, सरपंच ग्राम पंचायत जूनवानीखुर्द, के नाम से आवेदन दिए गए हैं।
 
विधायक एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला है। यदि एक सप्ताह के अंदर कोई समाधान नहीं होने पर ग्रामीण एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कलेक्टर घेराव व उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। झाड़ू राम साहू, कृष्णा पटेल, हीराधार साहू ,रोहित ठाकुर, ता तूराम धुरु, पोखन साहू ,ओम नारायण ध्रुव ,जनक राम नायक, टीकम ठाकुर, तरुण पटेल , महेंद्र ठाकुर, भास्कर साहू एवं समस्त ग्राम वासी का विशेष सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3