कावड़ यात्रा में हिन्दू युवाओं द्वारा फूलों की बारिश व फल व पानी वितरण किया गया...
दल्लीराजहरा- हर साल की तरह इस कुसुमकसा से दल्ली राजहरा कावड़ यात्रा निकाली गयी थी जिसमे सैकड़ो महादेव भक्त शामिल हुवे थे जिमसें राजहार व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं हिन्दू नेता विशाल मोटवानी के नेतृत्व में गुप्ता चौक में फूलों की वर्षा कर सैकड़ो भक्त का स्वागत किया गया व साथ ही फल व पानी वितरण किया गया |
विशाल मोटवानी ने बताया की हिंदुवो के पर्व पर हमारी समिति हमेशा आगे रहेगी व सभी से अनुरोध है कि सभी हिंदू हिंदुओ के हर पर्व को धूमधाम से मनाने का निवेदन किया
इस अवसर पर राम नवमी समिति के विजयभान सिह जयदीप गुप्ता महावीर चोपड़ा मदन माइति मुकेश (मैजिक)राकेश देवांगन दिनेश लाला ललित जैन लड्डू सूरज गुप्ता राहुल राज टीभू राम ईश्वर साहू अरविंद नंदू हरीश संतोष यादव विनोद नकुल अशोक अग्रवाल आशीष दास सृतिक पंडित मलिक मनोहर अर्जुन एवं सदस्य गण उपस्थित हुए