त्रिदिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन

त्रिदिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन

त्रिदिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन

त्रिदिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन


लौह नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 8 सड़क नंबर 18 टाउनशिप में सृजन महिला मानस मंडली के तत्वाधान में 18 अगस्त दिन शुक्रवार से 20 अगस्त रविवार तक संध्या 3:00 बजे से 6:00 बजे तक तीन दिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें आचार्य पंडित रूपनंदन श्री ओम प्रकाश तिवारी जांजगीर वाले के सुमधुर अमृत में वाणी से संगीत भजन संध्या किया जाएगा l जिसमें सभी राजहरा वासियों को आमंत्रण किया गया है l अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए आप भामिनी साहू 9907995252 एवं कीर्तिलता ठाकुर 9907 995252 पर संपर्क कर सकते हैं l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3