त्रिदिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन
लौह नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 8 सड़क नंबर 18 टाउनशिप में सृजन महिला मानस मंडली के तत्वाधान में 18 अगस्त दिन शुक्रवार से 20 अगस्त रविवार तक संध्या 3:00 बजे से 6:00 बजे तक तीन दिवसीय संगीत भजन संध्या एवं हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें आचार्य पंडित रूपनंदन श्री ओम प्रकाश तिवारी जांजगीर वाले के सुमधुर अमृत में वाणी से संगीत भजन संध्या किया जाएगा l जिसमें सभी राजहरा वासियों को आमंत्रण किया गया है l अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए आप भामिनी साहू 9907995252 एवं कीर्तिलता ठाकुर 9907 995252 पर संपर्क कर सकते हैं l