ये कोई नाली नही ,महाविद्यालय पहुंचने का मार्ग है
बी एस पी ने कुछ महीने पहले पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य किया था जिसके लिए सड़क को खोदा गया था परंतु सही तरीके से नही पाटने के कारण बरसात में धस गया जिससे आवाजाही में नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
गौरतलब हो कि यह मार्ग वार्ड नं.07 का बस्ती शा. महाविद्यालय का मुख्य मार्ग है सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा होने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग से सभी अवगत है परंतु किसी का इसपे ध्यान नहीं है