19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन
मेघू राणा बेमेतरा / बेमेतरा ज़िले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।संबंधित अधिकारी मतदान केंद्र में सभी का नाम जुड़वाना सुनिश्चित कर रहे है। पुनरीक्षण विशेष शिविर कल शनिवार 19 व रविवार 20 अगस्त 2023 को आयोजित होगा।
इसके साथ ही एपिक कार्ड में फोटो नाम का वेरिफिकेशन बीएलओ के माध्यम सहित नाम, स्थान आदि में त्रुटि का सुधार कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए नव विवाहित महिलाओं का चिन्हांकित करते हुए सभी का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमे नए मतदाताओं, दिव्यांग और नव विवाहित महिलाओं को सम्मानित कर प्रेरित करे।