युवाओं के साथ किसानों को भी छलने का काम कर रही कांग्रेस: भाजयुमो नितेश
मेघु राणा, बेरला। 36 वादों में न कर पाई पूरा राज्य सरकार चुनाव नजदीक है जनता देख रही सब कुछ किसानों के हित में समर्थन करते हुए भूपेश बघेल व कांग्रेस पर निशाना साधते भाजयुमो नेता नितेश सोनी ने कहा। भूपेश सरकार के द्वारा लगातार राज्य के किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है पिछले 36 वादों में एक भी वादे पूर्ण नहीं किए गए जिससे किसानों के साथ-साथ आम जनता भी भूपेश सरकार से ना खुश है इसका परिणाम है कि कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादों को पूरा ना होता देख किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है। जागरुक जनता भाजपा के साथ लगातार जुड़ रही है एवं कांग्रेस के नेताओं से तंग आ चुकी है कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है और भाजपा के सुशासन को वापस फिर से लेकर आना है नरेंद्र मोदी जी के सरकार के द्वारा लगातार किसानों के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है हमारे नेताओं के द्वारा किसानों की समस्या को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है एवं कर्ज माफी से उभर कर किसान कैसे कर्ज रहित हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है हम विश्वास दिलाते हैं की पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे।