शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर एवं हमर बेटी हमर मान के तहत किया गया जागरूक।
शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर एवं हमर बेटी हमर मान के तहत किया गया जागरूक।
नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में किया गया जागरूक।
अपराध के प्रति सगज रहने का दिया संदेश।
अमन ताम्रकार, बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.08.2023 को थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहभट्ठा में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं साजा स्टाफ के द्वारा शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा के छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।
हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, बालिकाओं/महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।
साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं अन्य साजा स्टाफ, ग्राम मोहभट्ठा सरपंच व शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।