छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान: 21 सीटों की पहली लिस्ट जारी, डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर लड़ेंगे चुनाव, कहा- कांग्रेस को देंगे मात
छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान: 21 सीटों की पहली लिस्ट जारी, डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर लड़ेंगे चुनाव, कहा- कांग्रेस को देंगे मात
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम है। इसमें बालोद जिले की डौंडीलोहारा सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर को उतारा गया है। इसी सीट से मंत्री अनिला भेड़िया विधायक हैं।
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद देवलाल ठाकुर ने कहा कि, जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस को मात देंगे। आपको बता दें कि देवलाल ठाकुर बालोद जिला पंचायत प्रथम अध्यक्ष रह चुके हैं। अध्यक्ष रहते हुए श्री ठाकुर ने कुछ महत्वपूर्ण काम किए हैं।
बातचीत के दौरान देवलाल ठाकुर ने कहा कि, जनता से मेरा लगातार जुड़ाव है, जनता के बीच रहने का मुझे फायदा मिलेगा। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मुझे पूर्ण विस्वास है चुनाव जीतेंगे।
नाम की आधिकारिक घोषणा होते ही देवलाल के समर्थकों में खुशी की लहर है। उनकी लोकप्रियता काफी अच्छी है और उनकी उम्मीदवारी पहले से ही काफी मजबूत मानी जा रही थी।