राकेश कुमार कौशिक बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ)
राकेश कुमार कौशिक बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ)
दुर्ग राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ)पद पर दुर्ग जिले के आर टी आई कार्यकर्ता और मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन व मानवाधिकार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाले राकेश कुमार कौशिक को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी दी है।
इनकी नियुक्ति को लेकर आधिकारिक ऐलान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ पुनीत राम सेन की तरह से कर दिया गया है। राकेश कुमार कौशिक के अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ समेत दुर्ग जिले के आर टी आई कार्यकर्ता ओं में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के आर टी आई कार्यकर्ता और मानव अधिकार व मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन उन्हें बधाई दे रहे हैं।
समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण,भय, आतंकवाद, मानवाधिकार हनन एवं पर्यावरण सम्बन्धी जैसे जन-धन समस्या ओं पर कड़ी नजर रखेंगे तथा शासन प्रशासन को घटना ओं से अवगत कराते हुए उनके सहयोग से पीड़ित व्यक्तियों की जनहित व न्याय हित में सहायता करेंगे और जनसमस्या निवारण प्रगति आख्या राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
राकेश कुमार कौशिक जिले में पकड़ रखने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता की पहचान अच्छे तौर पर होती है। राकेश कुमार कौशिक पिछले कई वर्षों से आर टी आई एवं मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के क्षेत्र के दायित्व निभा चुके हैं। राकेश कुमार कौशिक के अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में लोगों ने बधाई देते विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठन और उन्नति करेगा। इसके अलावा बधाई देने वालों में,टिकेश्वर मिश्रा महासमुंद, जगदीश शर्मा बीजापुर, कोमल साहू राजनांदगांव, राजेश कुमार देशमुख बालोद, लक्ष्मी गंधर्व , चमेली साहू,अनुपम देवांगन, प्रभा नायक, बबीता उनके, पुरण लाल साहू, डॉ साहू ,संतोष दास , अन्य भी शामिल रहें।