हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने डौंडी ब्लाक के अब चौथे स्कूल में भी छात्रों को दिया स्कूल बैग एवं जूता मोजा

हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने डौंडी ब्लाक के अब चौथे स्कूल में भी छात्रों को दिया स्कूल बैग एवं जूता मोजा

हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने डौंडी ब्लाक के अब चौथे स्कूल में भी छात्रों को दिया स्कूल बैग एवं जूता मोजा

हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने डौंडी ब्लाक के अब चौथे स्कूल में भी छात्रों को दिया स्कूल बैग एवं जूता मोजा


हमर सूघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा के आश्रित वनांचल ग्राम बरसा टोला एवं खरीटोला में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग एवं जूता मोजा बाटा गया l इस अवसर पर वन अधिकारी वन परीक्षेत्र दल्ली राजहरा श्री राजेश कुमार नांदुरकर जी आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अमित तिवारी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सलाहकार श्री किशोर कुमार कराडे जी मुख्य रूप से उपस्थित थे l वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक शाला बरसाटोला में वृक्षारोपण किया गया l स्कूल की ओर से प्रधान पाठीका बरसाटोला श्रीमती रेणुका उईके सहायक शिक्षिका श्रीमती विनीता भूआर्य रसोईया श्रीमती योग बाई एवं अरजोतीन बाई उपस्थित थे l

प्राथमिक शाला खरीटोला में प्रधानपाठीका श्रीमती शैलेंद्रय यादव सहायक शिक्षक श्री किशोर कुमार आर्य उपस्थित थे l हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम श्री बचित्तर सिंह संधू श्री मिलाप कुर्रे श्री सुरेंद्र कुमार श्री विकास कुमार गजभिए एवं श्री राकेश साहू उपस्थित रहे l वन अधिकारी श्री राजेश कुमार नादुलकर ने कहा कि समिति की ओर से बच्चों के लिए किया गया प्रयास बहुत सहारनीय है l वनांचल ग्राम होने के कारण अधिकतर बच्चों के पालक बच्चों के लिए जूता मोजा खरीद नहीं पाते स्कूल बैग के बजाय बच्चे सब्जी लाने वाले थैलों का उपयोग करते हैं l जिसकी कमी पालकों को हमेशा खलती है l 

सेवा समिति के द्वारा बच्चों को जूता मोजा और स्कूल बैग दिया जाना बहुत अनुकरणीय पहल है l जब भी समिति को मेरा जरूरत पड़ेगा मैं हमेशा तैयार रहूंगा l सेवा समिति की ओर से जीवन लाल साहू ने दानदाताओं को धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के लिए हमारे द्वारा जो सहयोग किया जा रहा है वह दल्ली राजहरा के दानदाताओं के सहयोग से हुआ है l समिति की ओर से सभी का मैं धन्यवाद करता हूं l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3