आप के कार्यकर्ता 2 जुलाई महारैली के तैयारी के लिए जगह - जगह कर रहे बैठक - खिरोद पटेल - आप जिला सचिव

आप के कार्यकर्ता 2 जुलाई महारैली के तैयारी के लिए जगह - जगह कर रहे बैठक - खिरोद पटेल - आप जिला सचिव

आप के कार्यकर्ता 2 जुलाई महारैली के तैयारी के लिए जगह - जगह कर रहे बैठक - खिरोद पटेल - आप जिला सचिव

आप के कार्यकर्ता 2 जुलाई महारैली के तैयारी के लिए जगह - जगह कर रहे बैठक - खिरोद पटेल - आप जिला सचिव


बसना:  पिथौरा विकाशखंड के ग्राम - ज्महर, और राजाडेरा में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल के नेतृत्व में आप पार्टी के संगठन विस्तार एवं 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एंव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के महारैली को लेकर 2 गांवो में बैठक सम्पन्न हुई,  
इस बैठक में नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर जी, जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को पार्टी के विचार धारा को बताया गया, दिल्ली और पंजाब में जो लोगो को मूलभूत सुविधाएं मिल रहा है, वो सारी सुविधाएं छतीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिया जाएगा, आज लोगों के बीच चर्चा करते हुए पता चला की, राजाडेरा के नांद बाई बरिहा, संतरा बाई, देववती ध्रुव, और भी कई ऐसे बुजुर्ग महिलाएं है जिन्हें 3 महीने से पेंशन मिलना बंद हो गया है, ये हमारे छतीसगढ़ के सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है, जो एक बुजुर्ग महिलाओं के पेंशन को भी नही दे पा रही है, 
       
इसी प्रकार कैलाशपुर एक निवाशी गनपत पटेल पिता कलीराम पटेल का पिथौरा जनपत पंचायत में पूरा दस्तावेज 2011 के सूची में नाम का लिस्ट, और पंचायत सचिव का पंचनामा तक भी 3 - 3 बार जमा करने के बाद भी अभी पूरा एक साल होने को जा रहा है लेकिन अभी तक वृद्धा पेंशन नही मिल पाया, तो ऐसे सरकार की निक्कमा पन को देखते हुए लोग भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है, 
 
जिसमे मुख्य रूप से पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर, सेक्टर प्रभारी टिकेलाल पटेल, तिलक पटेल, मीडिया प्रभारी आंनद भोई, के उपस्थिती में, ज्महर के सेक्टर प्रभारी लखेराम पटेल जी का जिला सचिव खिरोद पटेल के द्वारा फूल माला से सम्मान किया गया, और ज्महर के दिलीप पटेल जो तीन गांव के अघरिया समाज के अध्यक्ष है, हमारे इस आम आदमी पार्टी के विचार धारा को सुन कर आप पार्टी में जुड़े, और साथ ही सरपंच पति जय कुवंर बरिहा ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा, उनके साथ मे मोहनलाल पटेल, जितेंद्र चौधरी, सुरेश कुमार, सुन्दर ठाकुर, रूपेंद्र बरिहा, गेंदुराम भोई, और राजाडेरा से गजमोहन बरिहा, गीतेश बरिहा धरमसिंग, संजय यादव, गोपाल यादव, जगत राम ध्रुव, नांद बाई बरिहा, डिगेश्वरी बरिहा, बोधनी बाई ठाकुर, संतरा बाई, देववती ध्रुव, कविता बरिहा, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे,

हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3