भाजपाइयों ने मानाया भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी का जन्मदिवस
सुकमा - जिला मुख्यालय सुकमा मे भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व कलेक्टर ओ पी चौधरी का जन्मदिन भाजपाईओ ने आमाल संघ के मजदूरों से केक कटवा कर बड़ी दूम धाम से मनाये, सुकमा जिला के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ मे ओ. पी. चौधरी के जन्मदिवस को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला ।
2 जून, शुक्रवार को जिला सुकमा के मुख्य चौक मे भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओ ने दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर व भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री ओ पी चौधरी का जन्मदिवस मनाने बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए थे, शाम 5 बजे आमाल संघ के सदस्यो को भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने सर्वप्रथम अमाल संघ के मजदूरों को फूल मलाये पहनाकर सम्मान किए फिर मुजदूरों के द्वारा ओ पी चौधरी का प्लेक्स के सामने रखा बर्थडे केक काटकर बड़ी दूम धाम से जन्मदिन मनाया गया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से दिलीप पेद्दी, श्रीमती भुनेश्वरी यादव, संजय सोढ़ी, ललित गाँधी, सत्यनारायण मानेंम, खेमलाल सिन्हा, पूर्णाचंद्र नायडू, शोभन गंधामी, अनिल मंडावी, दीपक नेताम, वेंकट कर्मा, राजू मजूमदार, समर पाइक, अजय बघेल, अमित कश्यप, पी.गोलू, सोनू नेताम, राजेश बाला, गोपाल मरकाम, भामु वेको, देवा सोढ़ी, जोगा दिर्दो, जोगा दूधी, व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।