तहसील साहू समाज,कांकेर द्वारा रखा जाएगा कैरियर गाइडेंस का शिविर

तहसील साहू समाज,कांकेर द्वारा रखा जाएगा कैरियर गाइडेंस का शिविर

तहसील साहू समाज,कांकेर द्वारा रखा जाएगा कैरियर गाइडेंस का शिविर

तहसील साहू समाज,कांकेर द्वारा रखा जाएगा कैरियर गाइडेंस का शिविर 


तहसील साहू समाज एवं युवा प्रकोष्ठ,कांकेर द्वारा 4 जून 2023 दिन रविवार को बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस का शिविर रखा गया है, जिसमें जो भी छात्र-छात्राएं सम्मिलित होना चाहते है वो सादर आमंत्रित है,शिविर में शिक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने रुचि और शिक्षा के अनुसार मेहनत करते हुए अपने भविष्य को कैसे सहज व साकार बना सकते है और अपने सपने को एक सुनहरे कामयाबी में बदल सकेंगे, जिसमे कांकेर की कलेक्टर महोदया प्रियंका शुक्ला जी एवम पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल जी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रवक्ताओं द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा ।

तहसील अध्यक्ष - श्री सोहन साहू जी का कहना कि बहुत से बच्चे परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने आगामी पड़ाव व शिक्षा को ले कर काफी सुलझे और उलझे हुए भी रहते है जिनको सही मार्ग और दिशा दिखाना अत्यंत ही आवश्यक है, यह हमारा परम कर्तव्य है क्योंकि बच्चे देश के भविष्य है ।
तहसील संयोजक युवा प्रकोष्ठ-रोशन साहू ने कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि गलत मार्ग मे जाने से बचाने हेतु बच्चों को सही समय मे उचित राह दिखाया जाए तो वे स्वयं का,माता-पिता,समाज का मान-सम्मान को बढ़ा के देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखते है, जिससे वे सम्पूर्ण देश भर में अपना नाम रोशन कर सकते है, युवाओं के ऊर्जा को सही राह में ले जाना अत्यंत ही आवश्यक है । इसी से संबंधित यह कार्यक्रम रखा गया है,

अतः तहसील साहू समाज,कांकेर सभी छात्रों एवं माता-पिताओं से निवेदन करता है कि समस्त 8वीं,10वीं और 12वीं के बच्चों को इस कैरियर गाइडेंस शिविर में अवश्य लाए और कार्यक्रम का हिस्सा बनाएं ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3