छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला के विरोध में आगामी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी भाजयुमो - राकेश पटेल
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला के विरोध में आगामी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी भाजयुमो - राकेश पटेल
बरमकेला - जब से सीजीपीएससी का परिणाम आया है उसमे कुछ ऐसे परिणाम देखने को मिला है की जिससे देख कर ही पता चलता है की इसमें भ्रष्टाचार हुआ है और इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जब आवाज उटाया गया तब भी छत्तीसगढ़ की इस कांग्रेस सरकार ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र और कांग्रेस नेताओ के पुत्रों का जब से नाम आया है तो यह घोटाले की ओर इशारा करते हुए युवा मोर्चा सबसे पहले रायपुर के सीजीपीएससी का घेराव करते हुए सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया अब इसी के नियमित 19 जून को रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाली है जिसमे पूरे प्रदेश से 30 हजार की जनसंख्या में युवा घेराव में शामिल होंगे और इसकी निष्पक्ष जांच करते हुए परीक्षा को रद्द करने एवं चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
देखिए अभी तक देखा की भारत की आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस का हमेशा से चरित्र और संस्कार रहा है कि वह बिना घोटाले के सरकार चलाती नही है चाहे वह गोठान का घोटाला हों की सीजीपीएसी का घोटाला अभी हमने छत्तीसगढ़ में देखा की शराब का घोटाला ऐसे तमाम प्रकार के घोटाले करने की आदत इनके नेताओ की रही है। इन सब मामलो को लेकर भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन की लड़ाई लड़ रही है और निश्चित रूप से 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और फिर से छत्तीसगढ़ में सुशासन आएगा।