मिरीटोला में बेवजह बह रहा है कई लीटर पानी
इतनी तेज गर्मी में पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा है, और जहां जल बचाने के लिए कई प्रकार नारे लगाए जाते है जैसे जल है तो कल है, जल ही जीवन है, वही ग्राम मिरिटोला में वार्ड क्रमांक 10 में 1 सप्ताह से अधिक हो गया है जहां नल जल योजना से पानी सप्लाई के लिए लगे पाइप कट गया है
जिसके वजह से रोजाना कई लीटर पानी बेवजह बह रहा है, जिस गांव में गर्मी आते ही पानी की बहुत ही गंभीर समस्या बन जाता है वही बेवजह के पानी बह रहा है, इतनी गर्मी में रोड में कीचड़ जैसे स्तिथि बना हुआ है, यहां ना तो वार्ड पंच ध्यान दे रही है न सरपंच, न ही कोई जनप्रतिनिधि।