स्व.हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या जी की पुण्यस्मृति बड़जात्या परिवार से पुत्र विनय जैन व अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न मंदिरों में वाटर कूलर उपलब्ध कराया
स्व.हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या जी की पुण्यस्मृति बड़जात्या परिवार से पुत्र विनय जैन व अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न मंदिरों में वाटर कूलर उपलब्ध कराया
दल्ली राजहरा स्थित शिव संस्कार धाम के सामने श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर वार्ड 22 में शीतल पेयजल की सार्वजनिक सौगात देने बाबत स्व.हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या जी की पुण्यस्मृति बड़जात्या परिवार से पुत्र विनय जैन व अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न मंदिरों में वाटर कूलर उपलब्ध करवाई गई ।
बड़जात्या परिवार रायपुर , जशपुर , नागपुर की ओर से प्रदत्त वाटर कूलर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ , जहां मुख्य रूप से समाज के गणमान्य सदस्यगण श्री शिखर चंद जैन , संतोष कुमार जैन , कमल सेठी , प्रह्लाद जैन , आकाश जैन , श्रीमती ममता जैन , श्रीमती मधुलता जैन , मीना जैन , आगम जैन , आकाश जैन उपस्थित रहे ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों के लिए किए गए इस शीतल पेय जल की व्यवस्था बाबत नगरवासियों की ओर से बड़जात्या परिवार एवम समस्त समाज के सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।