// शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नये विषय प्रारंभ //
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर जाकर Online Admission form - 2023-24 पर Click कर अथवा http://durg1.ucanapply.com के माध्यम से दिनांक 15-06-2023 तक प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं। शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में संचालित पाठ्यक्रम में कला संकाय के अंतर्गत - आ.पा. हिन्दी भाषा, आ.पा. अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन विषय के अलावा, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं हिन्दी साहित्य विषय संचालित है, जिसमें से किन्हीं तीन विषयों का चयन कर आवेदन करें। विज्ञान संकाय के अंतर्गत आ.पा. हिन्दी भाषा, आ.पा. अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन विषय के अलावा, विज्ञान समूह 01 के अंतर्गत रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं सूक्ष्मजीवविज्ञान तथा विज्ञान संकाय समूह 02 के अंतर्गत रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तुविज्ञान तथा गणित समूह के अंतर्गत रसायनशास्त्र, भौतिकी एवं गणित विषय का चयन कर आवेदन करें। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय के अंतर्गत आ.पा. हिन्दी भाषा, आ.पा. अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन विषय के अलावा समस्त अनिवार्य विषय का चयन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने यह भी जानकारी दिये कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन पाठ्यक्रम M.Com. प्रारंभ किया गया है।