मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शँकराचार्य महराज का सरोरा में भव्य स्वागत

मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शँकराचार्य महराज का सरोरा में भव्य स्वागत

मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शँकराचार्य महराज का सरोरा में भव्य स्वागत

मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शँकराचार्य महराज का सरोरा में भव्य स्वागत


समीपस्थ ग्राम सरोरा पुरानी बस्ती के हनुमान मंदिर में राधा कृष्ण जी की वैदिक मंत्रो के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर द्वारिका शारदा पीठाधिश्वर जगद्गुरु शँकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी का शुभगमन सरोरा में 30 मई को हुआ।

⁹शँकराचार्य जी का स्वागत यजमान अग्रवाल परिवार के आवास पर हुआ जिसमें , पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा, टंक राम वर्मा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण,, दाऊ कुंजलाल अग्रवाल, सरपंच सरोरा बिहारी वर्मा, व बहुत भारी संख्या में शिष्य गणों, ग्रामीण जनो ने महराज श्री का भव्य स्वागत किया। 

महराज श्री के पादुका पूजन के पश्चात गुरु चौरा में गुरुदेव भगवान का आर्शीवचन हुआ जिसमें गुरुदेव ने मानव शरीर के नश्वरता का वर्णन करते हुए धर्म पालन करने, परोपकार, दान, क्षमा व कलयुग में मानव को अपने सद्गति के लिए किये जाने वाले की व्याख्या करते हुये धर्म सभा को उदबोधित कर मार्गदर्शन किया। 

 इस गरिमामय समारोह में राजू शर्मा , डीडी अग्रवाल, कामता प्रसाद, मुकेश अग्रवाल,रामजीवन यदु, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।



श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3