महासमुंद: सरायपाली पुलिस की अवैध कबाड़ सामान पर की गई कार्यवाही

महासमुंद: सरायपाली पुलिस की अवैध कबाड़ सामान पर की गई कार्यवाही

महासमुंद: सरायपाली पुलिस की अवैध कबाड़ सामान पर की गई कार्यवाही

महासमुंद: सरायपाली पुलिस की अवैध कबाड़ सामान पर की गई कार्यवाही


जप्त=(1)1135 किलोग्राम कबाड़ सामान वाहनों के पार्ट्स लोहा टिना कीमती 39725 रुपए (2) परिवहन में प्रयुक्त बोलेरों पिकअप क्रमांक OD 17Z4102 कीमती 5, 00000रुपए जुमला कीमती 539725रुपए
 
घटनास्थल= पदमपुर रोड ओवरब्रिज के पास सरायपाली

महासमुंद:पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 24/03/2023 को जरिए मुखबीर सूचना मिला की बोलेरो पिकप क्रमांक OD 17 Z 4102 में कबाड़ी सामान भरकर उड़ीसा तरफ से रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर पदमपुर रोड ओवर ब्रिज के पास NH 53 में जाकर घेराबंदी किए जहां एक बोलेरो पिकअप क्रमांक OD 17 Z 4108 को रोककर चालक से पूछताछ किया चालक ने अपना नाम सूरज राणा पिता केशबो राणा उम्र 28 साल साकिन ग्रीनजेल थाना सोहेला जिला बरगढ़ उड़ीसा का होना बताया तथा पिकअप में कबाड़ी समान वाहनों के पार्ट्स लोहा, टिना , बर्तनों के टूटे हिस्से थाली, होना पाया गया जिससे पूछताछ करने पर कबाड़ी से भरा सामान परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया जो चोरी का समान होने के माकूल संदेह में आरोपी के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त पिकअप सहित कबाड़ी सामान वजन 2925 किलोग्राम कबाड़ समान लोहा टीना जुमला कीमती 539725 रुपए को समक्ष गवाहन जप्त कर उक्त मशरुका को कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 04 /2023 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक प्रकाश साहु समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3