श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा 130 बुजुर्गों का किया गया सम्मान

श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा 130 बुजुर्गों का किया गया सम्मान

श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा 130 बुजुर्गों का किया गया सम्मान

श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा 130 बुजुर्गों का किया गया सम्मान

पूज्य सिंधी पंचायत राम (न्यू राजेंद्र नगर अम्लीडीह महावीर नगर) रायपुर द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर 130 वृद्धजनों के साथ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध रतनपुर महामाया मंदिर श्री अमर धाम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा सिमगा सोमनाथ मंदिर यात्रा हेतु ले जाया गया जिसमें पंचायत के कई सेवादारी सहित लगभग 150 व्यक्ति मुख्य रूप से शामिल थे एवं बिलासपुर झूलेलाल मंगलम भवन में श्री झूलेलाल सेवा समिति द्वारा एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा उनका आदर सत्कार के साथ चाय नाश्ते की व्यवस्था कराकर सम्मान पूर्वक गृहण कराकर पुष्पों के साथ सम्मान किया गया.. 

साथ ही साथ पूरे समाज हेतु राष्ट्र हेतु कल्याण की कामना करते हुए सभी को संकल्प दिया गया कि जिस जिस धाम में आप चरण स्पर्श करेंगे वहां राष्ट्र हेतु कल्याण का भाव एवं सर्व बीमारियों से मुक्त राष्ट्र की भावना से चरण स्पर्श करेंगे आपका वहां पर जाना केवल यात्रा नहीं बल्कि एक संदेश है कि हम सब एक ही समाज के अंग हैं 

अलग-अलग होते हुए भी हम सब एक हैं और ऐसे वृद्धजन जिनको समय अभाव के कारण उनके परिवार जन कहीं ले जा नहीं सकते उनके लिए समय निकाल एक श्रेष्ठ भावना के साथ ले जाना अपने आप में एक बहुत बड़ा पुण्य है श्री झूलेलाल सेवा समिति द्वारा उनका धन्यवाद किया गया कि उन्होंने कुछ समय सबके साथ बिताने का अवसर प्रदान किया पूज्य सिंधी पंचायत राम रायपुर द्वारा भी बिलासपुर सिंधी समाज एवं सर्व संस्थाओं का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।

जिसमें न्यू राजेंद्र नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री गिरीश लहेजा महावीर नगर राष्ट्रीय संधि मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना कुकरेजा श्री श्रवण बुधवानी अनिल रूपचंदानी सुरेश दास वाणी राजकुमार मंजर रंगलानी मुकेश बजाज राजकुमार पंजवानी रवि नचरानी संख्या में रायपुर के पंचायत के सदस्य जन शामिल थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3