हवन की आहुति से हुआ पूरा वातावरण शुद्ध, मंत्रोच्चार से शहर में गूंज रहा है जय जय कार
दुर्ग शहर के सत्तीचौरा म क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर विगत 4 दिनों से चल रहे 9 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ों धर्मप्रेमी के साथ साथ राष्ट्रीय पार्टी के नेता, समाज सेवी, एवं जिले के विद्वान पण्डित भी पहुँच रहे है यज्ञ का लाभ लेने.
यज्ञ के 5वे दिवस आज क्वांर नवरात्र की पंचमी के अवसर पर यज्ञ में आहुति देने एवं परिक्रमा करने वालों की संख्या बहुत अधिक रही 3 दिन से बरसात होने के कारण लोगों की संख्या कम रही पर आज यज्ञ स्थल पर हजारों की संख्या में धर्मप्रेमियों ने यज्ञ में आहुति दी और प्रातः 9 बजे से हो परिक्रमा प्रारंभ हुई जो कि रात्रि तक चलती रही, लोगो ने अपनी अपनी मनोकामना अनुसार अलग अलग सामग्री से यज्ञ स्थल की 108 परिक्रमा की.
आज पँचमी के अवसर पर सत्तीचौरा में क्वांर नवरात्र पर्व में विराजमान की गयी दुर्गा माता जी की मूर्ति की महाआरती की गयी, आरती में 108 पूजा थाल से धर्मप्रेमियों ने आरती की इसके साथ साथ 108 दीपो वाली आरती से महाआरती की गयी, बाजा- गाजा के साथ माता जी की महाआरती की गयी.
आज के आयोजन में राज्यसभा डॉ सुश्री सरोज पांडेय यज्ञ में सम्मालित होकर यज्ञ में आहुति दी, परिक्रमा करके माता जी का दर्शन किये, समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए माता जी की चुनरी उठाई गई..
आज पँचमी में विशेष रूप से आर.एन.वर्मा (उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा आयोग), चतुर्भुज राठी, राजेन्द्र शर्मा, उषा टावरी, सरिता शर्मा, दीपक साहू, कुलेश्वर साहू, प्रमोद जोशी, लोकेश सोलंकी, सतीश समर्थ, मनोज शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक चावड़ा, मनोज श्रीवास्तव, संजय शर्मा, राकेश मिश्रा, कृष्ण कुमार टावरी, मनोज टावरी, घनश्याम पंड्या, नरेंद्र राठी, प्रीति राजगढ़िया,