युवा वर्ग नशा छोडकर समाज के कार्यो में आगे आए.. नवरात्र पर्व पर कन्हारपुरी पहूँचे. भाजपा युवा नेता अजेन्द्र साहू.

युवा वर्ग नशा छोडकर समाज के कार्यो में आगे आए.. नवरात्र पर्व पर कन्हारपुरी पहूँचे. भाजपा युवा नेता अजेन्द्र साहू.

युवा वर्ग नशा छोडकर समाज के कार्यो में आगे आए.. नवरात्र पर्व पर कन्हारपुरी पहूँचे. भाजपा युवा नेता अजेन्द्र साहू.

युवा वर्ग नशा छोडकर समाज के कार्यो में आगे आए.. नवरात्र पर्व पर कन्हारपुरी पहूँचे:भाजपा युवा नेता अजेन्द्र साहू. 

बालोद गुरूर. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र ग्राम कन्हारपुरी की पावन धरा धाम में नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित रात्रि कालीन नाचा गम्मत कार्यक्रम के उद्घाटन करने पंहुचे अटल सेना जिला बलोद् के जिलाध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू साथ में युवा मोर्चा के साथी मंत्री नीलांबर साहू, युवा साथी भूपेश साहू राजेंद्र साहू, प्रमोद सिन्हा, वीरू साहू भी पंहुचे साथ ही आयोजन समिति के समस्त साथी भी मौजूद रहे अजेंद्र साहू ने जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ हम सब को मिलजुल कर संगठित होकर हिंदुत्व के लिए आगे आने की बात कह गए साथ में युवा साथियों को नशा नाश की जड़ है इस बात को समझाते हुए इससे दूरी बनने के लिए युवाओं से आग्रह और कहा कि युवा वर्ग नशा छोडकर समाज के कार्यो में आगे आए है
साथ ही साथ हमारे देश के प्रधान मंत्री जी के जन्म दिन के अवशर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा में हम सब को सहभागिता निभाते हुए नरेंद्र मोदीजी को मंच के माध्यम से बधाई देते हुए आयोजक समिति को आथिक सहयोग के साथ अपनी उद्बोधन समाप्त किये. उक्त जानकारी अजेंद्र साहू ने दी. ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3