सिंधु डांडिया धमाल का हुआ शानदार आगाज
पूरे देश भर में नवरात्रि की मची है धूम जगह जगह माता के जगराते डांडिया के आयोजन हो रहे है गुजराती समाज के अलावा अन्य समाज के श्रद्धालु भी रास गरबा व डांडिया का आयोजन कर रहे हैं इसअवसर पर सिंधी समाज भी विगत कई वर्षों से सिंधु डांडिया धमाल का आयोजन कर रहा है इस वर्ष 30 सितम्बर व 1अक्तूबर को कुंदन पैलेस में आयोजन किया गया है जिसकी शुरुआत 30 सिमतबर को हुई कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल माता दुर्गा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर आरती करके शुरू की गई इस आयोजन में कई जाने माने सिंगर ने अपनी आवाज में शानदार भजनों की प्रस्तुति दी इनमें प्रमुख हैं जतिन उदासी, ज्योति मालानी देवान गुरु, सोहेल ने कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर सभी लोग नाचने लगे, झुमने लगे
पंखिड़ा ओ पंखिड़ा....
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...
झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना मा...
मैया का मैं हूं दीवाना...
भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा...
लाल झूले लाल झूले लाल...
जिए मुहनजी सिंध ...
ऐसे कई अन्य गीत भजन गाये
आज प्रथम दिन 48 ग्रुप शामिल हुए बिलासपुर शहर के अलग-अलग मोहल्लों के कालोनियों से युवाओं और महिलाओं युवतियों बच्चो के ग्रुप शामिल हुए थे सभी ग्रुप एक अलग अलग गेट अप में अलग अलग टीम लेकर आए थे ऐसा लग रहा था कि पूरा शहर आज बिलासपुर के सिंधु डांडिया धमाल में समा गया है अपने पहनावे से, अपने नृत्य से अपनी टीम से अलग अलग संदेश देते हुए 48 ग्रुपों ने शानदार प्रस्तुतियां दी ,कोई ग्रुप संदेश दे रहा था कि क्रिकेट को ही महान ना समझे अन्य खेल भी महान है जैसे हॉकी, कबड्डी, खो-खो उसे भी उतना ही महत्व दें किसी का संदेश था आज के जो आदिवासी व दलित। जन मानव हैं वह सभी जंगलों में नहीं बल्कि शहरों में भी रहते हैं और आम जनता की तरफ पढ़ लिखकर देश के बड़े से बड़े पद में पहुंच सकते हैं जैसे हमारी भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी तो कोई संदेश दे रहा था कि अपनी विरासत, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा को संजोए रखे वह उन्हें बढ़ाएं कोई संदेश दे रहा था कि जो बिलासपुर की भांति महिला विंग है नारी शक्ति को आगे बढ़ा रही है वह एक से बढ़कर एक समाज के लिए महिलाओं के लिए कार्य कर रही है कोई संदेश दे रहा था कि सिंध का आखिरी राजा। दाहर सेन की धर्मपत्नी जिस तरह सिंध की रक्षा के लिए तलवार उठा ली उनकी पुत्रियों ने भी अपने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया ऐसे महान सिंधी समाज के पूर्वज थे व हमारी नारी शक्ति थी कोई संदेश दे रहा था जिस तरह सास अपनी बहू को बेटी माने बहु भी सास को अपनी मा माने इससे जो आज घर टूट रहे हैं टूटने से बच जाएंगे और सभी प्यार मोहब्बत से रहे कोई संदेश दे रहा था सिंधी आज हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह व्यवसाय में हो चाहे वह पढ़ाई में हो चाहे वह सेवा के कार्य में हो चाहे स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल खोलने में हो देश में सिंधि समाज का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है
तो कोई संदेश दे रहा था कि हम अलग-अलग प्रदेशों में रहते हैं अलग-अलग जातियों के हैं अलग-अलग धर्मों के हैं पर हम सब एक हैं, हम भारतीय हैं,
कोई संदेश दे रहा था कि बहराणा साहिब निकालकर भगवान झूलेलाल की प्रार्थना करके हम अपने धर्म को, अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं वह हमारा इष्ट देव भगवान झूलेलाल है उसे ना भूले
कोई संदेश दे रहा था कि हम भारत मां की संतान हैं भारत की रक्षा के लिए किसी भी कठिन परिस्थितियों में लड़ने के लिए तैयार हैं व दुश्मन को उसे घर में घुसकर खत्म कर देने की क्षमता रखते है और भारत की सेना बेस्ट सेना है
कोई संदेश दे रहा था लंदन देखा, अमेरिका देखा, देखा जापान पर सबसे प्यारा है मेरा हिंदुस्तान
कोई संदेश दे रहा था सबसे प्यारी शहद से मीठी, मिश्री से मिठी हमारी सिंधी भाषा बोली
सभी 48 ग्रुप अलग-अलग संदेश दे रहे थे
चयनकर्ता जजों के द्वारा बहुत मुश्किल था इनको चुनाव करना कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय किसको दे सब एक से बढ़कर एक थे.अलग-अलग श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एंकर आकांक्षा ने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से सबका मन मोह लिया।
आज के इस डांडिया धमाल के शानदार आगाज और सफल आयोजन के लिए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी .एन.बजाज, संरक्षक डॉ.ललित मखीजा, पदाधिकारी मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी ,डॉ. ओम मखीजा, मोहन जैसवानी, वार्ड पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा, जगदीश जज्ञासी, श्याम हरियाणी, महेश पमनानी, मोती मखीजा, रामचंद्र नगवानी, मोहन मोटवानी, गोपी ठारवानी, सतीश लाल, सतीश टहल्यानी, मनोहर लाल चिमनानी, हरीश भागवानी, नरेश मूलचंदानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा टीम के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, पदाधिकारी गण शंकर मनचंदा ,राम सुखीजा, दयानंद तिर्थानी, मुकेश विधानी , नीरज जज्ञासी, ब्रह्मा सिदारा , अविनाश आहूजा, विनोद जिवनानी, मोंटी आहूजा बाबू आहूजा, विजय दुसेजा, अविनाश चौधरी, बंटी वाधवानी, सुनील लालवानी बंटी पमनानी, नितेश रामानी, अमर चावला, अमर पमनानी, गोविंद सचदेव, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, नगर अध्यक्ष श्रीमती गरिमा साहनी, पूज्य सिंधी सेंट्रल महिलाओं की अध्यक्ष राजकुमारी मेंहानी, रेखा आहूजा, मोनिका सिदारा, विमला हिरवानी, कीर्ति सिरवानी, चंदा ठाकुर, ज्योति पंजाबी, भारती सचदेव ,कृति लालवानी, रेशमा मोटवानी प्रिया हरीयानी बड़ी संख्या में सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर