1 लाख महिलाओं द्वारा 3 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली की तैयारी में जुटी जिले की भाजपा महिला मोर्चा
1 लाख महिलाओं द्वारा 3 नवम्बर कोप्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली कीतैयारी में जुटी जिले की भाजपा महिला मोर्चा
बालोद: प्रदेश कांग्रेस की भूपेश सरकार का जन घोषणा पत्र में शराब बंदी, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी, रेडी टू इट के निजी करण कर ठेकेदारों को देने सहित प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार अनाचार में बेतहाशा वृद्धि एवं कानून व्यवस्था में बदहाली सहित अन्य विषयों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय बालोद में रखा गया इसके पश्चात जिला महिला मोर्चा की कार्यसमिति व भाजपा नेताओं ने 3 नवम्बर को बालोद जिले से हजारों महिला बिलासपुर जाएंगे जहां प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करेंगे इससे पूर्व जिले भर में इसकी जानकारी के लिए विभिन्न कार्य योजना बनी जिसके अंतर्गत 7 से 11 अक्टूबर तक ग्राम स्तर पर बूथ स्तर पर रसोईया, स्व सहायता समूह, बिहान, विद्या मितान रेडी टू इट सामाजिक संगठन में कार्यरत बहने राम मंडली , अन्य संगठन से जुड़े बहने एवं जनप्रतिनिधि बहने, आंगनबाड़ी मितानिन बहने, सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित करना एवं संपर्क करने सहित महतारी हूंकार रैली का पोस्टर चिपकाना, दीवार लेखन, नारे, पंपलेट बांटना, महिला ग्राम चौपाल, जुलूस निकाला एवं जन जागरण अभियान सहित 14 से 15 अक्टूबर तक तहसील स्तर पर रैली निकालना, स्थानीय स्तर पर निवासरत कांग्रेस विधायक, नेता के घर के सामने हल्ला बोलना धेराव करना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपाना 18 से 19 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ भाजपा मुख्य संगठन को साथ में लेकर स्कूटी रैली भाजपा के साथ निकालना सहित 3 नवंबर को सोशल मीडिया में महतारी हूंकार के नारे के साथ अपनी आईडी पर बहनों को आहवान करने की तैयारी के संबंध मे कार्य योजना बनी
प्रदेश प्रवक्ता जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि गंगाजल की कसम को कांग्रेसी झूठला रहे हैं शराबबंदी को लेकर कांग्रेस के मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने इसे भाजपा का मुद्दा बताया है प्रदेश में दो नंबर की शराब बिक रही है जिससे घर की आर्थिक स्थिति बिगडी है एवं घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है जिससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान हो रहा है भाजपा सरकार में स्टेप बाय स्टेप शराबबंदी की ओर बढ़ रहे थे रमन सरकार में 430 सौ शराब दुकानों को बंद कर दी गई थी यहां तो शराबबंदी का वादा कर घर पहुंच सेवा दिया जा रहा है
पूर्व विधायक नगरी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री पिंकी ध्रुव ने सरकार पर जमकर कोसा कहा कि लाखों स्व सहायता समूह की बहनों को रेडी टू ईट का काम छीन कर अपने पसंदीदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने महिलाओं का रोजगार छिना गया महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया गया विधवा पेंशन एक हजार, शराबबंदी का वादा जन घोषणा पत्र में झूठा साबित हुआ छत्तीसगढ़ में कानूनी व्यवस्था बदहाल है महिलाओं पर यौन अत्याचार उत्पीड़न अपहरण में बेतहाशा से वृद्धि हो रही है शांति व समृद्धि छत्तीसगढ़ आज अपराधिक तत्वों का गढ़ बन चुका है
जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि जिले में लगातार आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर शराबबंदी से लेकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विभिन्न धरना प्रदर्शन आंदोलनों के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास करते हैं महिला मोर्चा के आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों में पूरी आक्रामकता के साथ बिलासपुर में अधिक से अधिक जिले की महिलाएं प्रदर्शन करेगी जिला महिला मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक में जिला महामंत्री देवेंद्र जयसवाल किशोरी साहू जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, सुशिला साहू, जिला मंत्री शरद ठाकुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा साहू, जिला भाजपा मंत्री अनिता कमेटी,महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला शर्मा ,संगीता चंद्राकर, उपाध्यक्ष सरोज गंगबेर, जिला पंचायत सदस्य किर्तिका साहू, रश्मि साहू , खिलेश्वरी साहूअंजनी साहू, प्रेमलता साहू, सुलेखा सोनी ,सत्या गांवरे, भुनेश्वरी ठाकुर, मोहनी देवांगन,,संगीता चंद्राकर ,संधिया साहू,गिता मर काम, रजनी जायसवाल नीलावती किरण सिन्हा, आदि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रही