बारिश के बावजूद चलता रहा भजन गायिका शाहनाज अख्तर द्वारा माता का जगराता
शुभम गुप्ता :-क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया एवं मंत्री प्रतिनिधि पियुष सोनी के आग्रह पर भजन गायिका शहनाज अख्तर का माता का जगराता का कार्यक्रम डौंडी पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायका एवं मंत्री अनिला भेड़िया खुद मौजूद थी जिन्होंने मंच में दीपक लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । वह पूरे कार्यक्रम भर शहनाज अख्तर के भजन का आनंद लेती रही।
वनांचल क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया डौंडी ब्लाक के अनेक गांव से ग्रामीण डौंडी इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे ,व्यापारीयो एवं डौंडी के नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया पुलिस मैदान में दर्शकों के काफी भी उपस्थित थे दर्शक शहनाज अख्तर की एक झलक पाने एवं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर थे वहीं पर बीच-बीच में बारिश में भी इस कार्यक्रम में विघ्न उत्पन्न ने किया लेकिन माता रानी के भजन जगराते के भक्ति में संगीत का आनंद लेते हुए भक्त भक्ति में रस में इतने डूब चुके थे की भक्तों को बारिश का भी एहसास नहीं हुआ और वह जगराते का आनंद लेते हुए नाचते झूमते नजर आए ।
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री बारिश में खुद मौजूद होकर भक्तों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए आई कार्यक्रम रात्रि 2 बजे तक चला इसके पश्चात माता रानी की आरती कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया । डौंडी पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । इस कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी,कैलाश राजपूत, रविकांत देशमुख एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।