मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा नवरात्रि पर आयोजित शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम में हजारों की संख्या में डोण्डी वासी झूम उठें
मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा नवरात्रि पर आयोजित शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम में हजारों की संख्या में डोण्डी वासी झूम उठें
डोण्डी -- ब्लॉक मुख्यालय डोण्डी की पावन भूमि पर नवरात्रि के पावन पर्व पर कल दिनाँक 28 सितंबर को डोण्डी लोहारा विधानसभा की विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया कांग्रेस के युवा नेता जतिन भेड़िया मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के द्वारा देश की प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के माता का जगराता का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में भारी जन सैलाब उमड़ा. जिसमें 6 हजार से अधिक लोगों ने भजनों का आंनद लिए और देर रात्रि तक झूमते रहे.
शहनाज अख्तर के झूम झूम छना न बाजे पाव पेजानिया, भगवा रंग, तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में जैसे प्रसिद्ध भजनों ने पूरे नगर को भक्ति मय बना दिया, माहौल ऐसा भव्य बन की उपस्थित अतिथि में झूम उठे..भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम डोण्डी के पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कुछ समय मौसम खराब होने की स्थिति में भी कार्यक्रम में शहनाज अख्तर के भजनों पर भक्तजन जमकर झूमते नजर आए। शहनाज ने सहयोगी कलाकारों के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। भजन संध्या में आए हजारों श्रद्धालु भजन सुनकर झूमने लगे। कार्यक्रम की शुरुआत में शहनाज ने आए तुम्हरे द्वार है गणराया से किया। अंतिम प्रस्तुति ये भगवा रंगए जिसे देख जमाना हो गया दंगए जिसे ओढ़ के नाचे रे बजरंग पर प्रस्तुति दी। जैसे. जैसे शहनाज अख्तर ने भजनों और गीतों की प्रस्तुति दीए श्रद्धालुओं पर भगवा रंग चढ़ता गया। कार्यक्रम के अंत में हजारों महिला पुरुष और बच्चों के साथ ही कांग्रेस युवा सदस्य भी मंच पर शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमने लगे।उनके हाथों में लग जाए ताला पर नाचने लगे भक्त रू भजन संध्या में देर रात भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से नगर का माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन गायक शहनाज अख्तर द्वारा मइया पांव पैजनियांए भोले हो गए टनाटनए उनके हाथों में लग जाए तालाए मेरी मैया की चुनर उड़ी जाए एसहित अनेक गीतों की प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति के दौरान हजारों श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया। आयोजन स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया पुत्र जतिन भेड़िया, पीयूष सोनी,कोमेश कोराम,पुनीत सेन,कैलाश राजपूत,आतिक कुरैशी, कोमलेंद्र चंद्राकर, अश्विनी जायसवाल,भावेश यादव,प्रदीप दिल्लीवार, प्रशांत बोकडे,रवि जायसवाल,सहित अन्य उपस्थित थे।