श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करवाने जा रही है

श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करवाने जा रही है

श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करवाने जा रही है

श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करवाने जा रही है

श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र पर्व बड़ी धूमधाम से मना रही है यह समिति का 55 वर्ष है जिसमें समिति द्वारा माता की प्रतिमा स्थापना के साथ चलीत झांकी हरी दर्शन वराहा अवतार एवं भगवान विष्णु जी का शेष संय्या इसके साथ हनुमान जी की लीला की चलीत झांकी आकर्षण का केंद्र है साथ ही साथ विद्युत सज्जा बहुत ही मनोरम की गई है समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करवाने जा रही है जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जो की
1अक्टूबर दिन शनिवार को होना तय किया गया है कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगण

श्री शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता फेम)
श्री संजय झाला (मंच संचालक)
श्री जानी बैरागी (हास्य रस)
श्रीमती भुवन मोहिनी (श्रृंगार रस)
श्री अर्जुन सिसोदिया (वीर रस)
श्री सुरेंद्र दुबे (हास्य रस)
आमंत्रित हैं
इसी कड़ी में 2 अक्टूबर दिन रविवार को छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम

"चिन्हारी" श्रीमती ममता चंद्राकर की प्रस्तुति*
का आयोजन किया गया है
3 अक्टूबर दिन सोमवार को माता की अष्टमी हवन पूजन का आयोजन समय 11 बजे से रखा गया है 
5 अक्टूबर दिन बुधवार को माता की महा प्रसादी भंडारा का आयोजन दोपहर 12 :30 से 
6 अक्टूबर को माता की विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है
समिति आप सभी सम्मानित नागरिक बंधुओं को इन सभी आयोजन के लिए सादर आमंत्रित करती है



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3