रायपुर में फिर चलेगा सचिन का बल्ला , रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 10 सितंबर से cg के स्टेडियम में होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
रायपुर में फिर चलेगा सचिन का बल्ला , रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 10 सितंबर से cg के स्टेडियम में होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
रायपुर में एक बार फिर रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस बार इस सीरीज का अयोजन देश के अलग अलग शहरों में हो रहा है। पिछली बार पूरी सीरीज रायपुर में ही खोली गई थी आधारित सूत्रों ने बताया है कि इस बार रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये एक मात्र सीरीज है जिसमे सचिन प्रोफेशनली क्रिकेट खेलते दिखेंगे। इसमें सचिन इंडिया के पुराने लिजेंड खिलाड़ी जिनमे युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ बतौर कप्तान मैदान में उतरते हैं।
सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली इस सीरीज को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जा रहा है। 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इन क्रिकेट मैच सिरीज का अयोजन होगा। देहरादून , कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में ओपनर मुकाबले होंगे। इस सीरीज के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेलें जाएंगे।