महंगाई भत्ते की मांग को लेकर विक्रम ध्रुवे ने अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन
अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते को लेकर अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कांग्रेस सरकार बल पूर्वक कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने में लगी है। आखिर केंद्र के समान 34 प्रतिशत डीए कांग्रेस सरकार क्यों नहीं दे रही है।
कर्मचारियों को डरने, घबराने की जरूरत नहीं है। कर्मचारियों को संवैधानिक मान्यता प्राप्त है। ध्रुवे ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ भी विश्वासघात किया है। उनके लिए जनघोषणा पत्र में घोषणा की गई थी पर वादा पूरा नहीं कर पाई। उनके परिवारों को मारा, उनके परिवारों को जेल भेजा।