जुनियर डीपीएस बालोद में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया
बीते गुरुवार को जुनियर डीपीएस बालोद में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमे बच्चो ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया । बच्चे कान्हा और राधा के वेश भूषा में आए एवम मटकी फोड़ का आनंद भी लिया। बच्चो को जन्माष्टमी का महत्व बताया गया एवम माखन मिसरी भी मिलना सिखाया गया।