निषाद समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न

निषाद समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न

निषाद समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न

निषाद समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न 

निषाद समाज दल्लीराजहरा के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद पर घनश्याम पारकर निर्विरोध चुने गए। वे समाजसेवा को सर्वोपरि मानते है। विभिन्न समाजिक क्रियाकलापों मे हमेशा सक्रिय रहते हैं। इसलिए इस पद पर लगातार 6वीं बार चुने गए। उपाध्यक्ष राजू विनायक, देवंतीन पारकर, कोषाध्यक्ष ढालसिंह विनायक, सचिव तामसिंग पारकर, संगठन सचिव श्रीराम निषाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्याणी निषाद, उपाध्यक्ष रामेश्वरी कैवर्त, कोषाध्यक्ष रेखा पारकर, सचिव सरस्वती निषाद, सहसचिव मालती निषाद, संगठन सचिव यशोदा निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शत्रुघ्न निषाद,उपाध्यक्ष मंगलसिंह निषाद, सचिव दीपक निषाद, संगठन सचिव हुमन निषाद बने।

चुनाव अधिकारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद, जिला निषाद समाज के उपाध्यक्ष गोपीराम निषाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनेश्वरी थे। अध्यक्ष घनश्याम पारकर ने कहा कि आगे और बेहतर काम कर निषाद समाज को आदर्श बनाएंगे। जिस समाज में हमने जन्म लिया, संस्कार, ज्ञान अर्जित किया उसके लिए सबको चिंतन करना चाहिए है, तभी समाज का उत्थान व विकास संभव होगा।

समाज में व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों, दुर्व्यसन को दूर करना होगा। नवनिर्वाचित सचिव तामसिंग पारकर ने भी समाज के विकास और उत्थान लिए काम करने की बात कही। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्याणी निषाद, जोहन निषाद, जेठूराम निषाद, सुदामा निषाद, कमलेश निषाद, देवधर सोनवानी, पूनाराम निषाद, शिशुपाल निषाद, गंगाप्रसाद निषाद, प्रमिला पारकर आदि मौजूद थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3