पानी में डूबने से युवा की मौत, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव पहुँची घटना स्थल
ग्राम सियादेही निवासी संजय ध्रुव पिता भरत ध्रुव उम्र लगभग 38 वर्ष की मौत ग्राम बनबगौद के नहर नाली में डूबने से मौत हो गई॥ जिसके जानकारी प्राप्त होने पर क्षेत्र की भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर क्षेत्र के थाना केरेगांव प्रभारी श्री सन्तोष साहू से चर्चा कर शावक को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए धमतरी भेजा गया।
थाना प्रभारी सन्तोष साहू के साथ एस आई सन्तोष कोमरे, प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र बैस, कान्ति लाल साहू, आरक्षक संदीप साहू, चालक रमेश सोनबेर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे