व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं टीम के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर व्यापारियों ने दी बधाई

व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं टीम के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर व्यापारियों ने दी बधाई

व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं टीम के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर व्यापारियों ने दी बधाई

व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं टीम के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर व्यापारियों ने दी बधाई


व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के दमदार नेतृत्व में व्यपारी संघ के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज 28 अगस्त को कई व्यापारियों ने  बधाई दी साथ ही कई व्यापारियों ने इसी तरह व्यापारी संघ के कार्यो को बढ़ाते हुए व्यापारी एकता में रहने की बात कहीं 27 अगस्त 2021 को निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे गोविंद वाधवानी साथ ही महामंत्री क्रांति जैन, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल, वरी. उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, कनि. उपाध्यक्ष आलोक जैन, मंत्री पंकज छाजेड़, व संगठन मंत्री का पदभार अमित जायसवाल ने पदभार सम्भाल रखा है 

राजहरा व्यपारी संघ के 1 वर्ष में किये गए प्रमुख कार्य।

👉 व्यपारियों की सुविधा हेतु गुमास्ता लाइसेंस शिविर

👉 रजिस्ट्री में हो रही परेशानियों से निजात।

👉 केन्द्रीय विद्यालय एवं अस्पताल के लिए मन्त्रीगण एवं उच्च अधिकारियों से मुलाकात एवं निवेदन।

👉 बस स्टैंड क्षेत्र में बीएसपी पेयजल की सुविधा

👉 विशाल रक्तदान शिविर

👉  व्यपारी एवं धर्महीत हेतु एक दिवसीय सफल नगर बंद

👉 नगर विकास के कई मुद्दों पर  पहल एवं प्रयासरत।

👉 पुराना बाजार क्षेत्र एवं गुप्ता चौक से जैन भवन चौक तक सड़क निर्माण ।

👉 जैन भवन से गुप्ता चौक पेवर ब्लाक ।

👉 हमारी आत्मानंद स्कूल की मांग भी पूर्ण हुई ।

गोविंद वाधवानी ने अपनी टीम से कहा की किसी भी संगठन की ताकत उसकी एकता की वजह से होती है ।जब भी जरूरत पड़ी आप सभी हमारी टीम के साथ खड़े रहे इसी वजह से यह साल सफलता की बधाई की वजह बना।इसी तरह आपका सहयोग मिलता रहेगा तो मेरी टीम व्यापारी संघ व नगर के लिए और भी काम करेगा।आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद किया 



जयदीप गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा को ऐसा ही कार्यकाल 10 साल तक चले और काका गोविंद वाधवानी की नेतृत्व क्षमता और दमादारी कि जितनी तारीफ की जाए कम है 

स्वाधीन जैन ने बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी एकता को हम सब व्यापारियों को मिलकर बनाये रखना है जितना मजबूत व्यापारी होगा उतना ही शहर मजबूत होगा व्यापारियों को एक करने में गोविंद वाधवानी में कई बहुत अच्छे प्रयास किये है उनकी पूरी टीम को बधाई 

बधाई की कड़ी में एम. एस. श्रीजीत द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि  हर एक व्यपारी की मदद एवं नगरहित के हर कार्य मे सदैव अग्रसर राजहरा व्यपारी संघ आप ऐसी निरंतर कार्य करते रहे। आप सभी को आभार एवं शुभकामनाएं।

खबर संगवारी पोर्टल की ओर से राजहरा व्यापारी संघ की इस दमदार टीम एवम गोविंद वाधवानी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3