भक्त कवर रामनगर के नागरिकों ने सांसद अरुण साव से की सौजन्य मुलाकात

भक्त कवर रामनगर के नागरिकों ने सांसद अरुण साव से की सौजन्य मुलाकात

भक्त कवर रामनगर के नागरिकों ने सांसद अरुण साव से की सौजन्य मुलाकात

भक्त कवर रामनगर के नागरिकों ने सांसद अरुण साव से की सौजन्य मुलाकात

आज वार्ड20 भक्त कवर राम नगर सिंधी कालोनी के वरिष्ट नागरिक भाजपा के ,माननीय सांसद अरुण साव जी से सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दि वह वार्ड की समस्याओं के बारे में चर्चा की राम सिंधी समाज के लोगों ने भक्त कवर राम गेट निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर वह कई दिनों से बंद है उसे तत्काल चालू कराने के लिए निवेदन किया जिससे सांसद महोदय ने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया और तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिया।
वार्ड वासियों से कहा मैं सांसद बाद में हूं पहले आप लोगों का सेवक हूं जनता ही मेरे लिए सर्वोपरि है कभी भी आप लोगों को कोई तकलीफ परेशानी हो आप हमेशा मुझे कॉल कर सकते हैं मेरे कार्यालय यहां घर पर आ सकते हैं मेरा कर्तव्य है कि जनता को कोई तकलीफ ना हो कोई परेशानी ना हो उनका सब कार्य जल्द से जल्द हो बिलासपुर का विकास हो।
आज के इस मुलाकात मे प्रमुख लोग  उपस्थित थे . हेमंत कलवानी , पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी , डॉ. विद्या राम किशनानी , परमानन्द गिडवानी, पार्षद विजय यादव बिज्जू, सत्रुहन जैसवानी ,पिंकी नागवानी , प्रकाश जग्यसी, धरमदास वाधवानी, रामचंद्र पेशवानी, श्रीधर पमनानी, दर्शन यादव , मनीष चौहान, सुजीत कुकरेजा, प्रकाश माधवानी, उपस्थित रहे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3