नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी,,,, साई कृष्ण दास
बाबा आनंदराम दरबार चकरभाठा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया शाम को 5 बजे दरबार सेे संकीर्तन यात्रा निकाली गई जिसमें कई श्रद्धालुयों ने हिस्सा लिया मनमोहक झांकी राधा कृष्ण की निकाली गई नगर भ्रमण करते हुए वापस दरबार साहब पहुंची जगह जगह फूलों की वर्षा से आतिशबाजी करके स्वागत सत्कार किया गया बाल गोपाल के द्वारा बीच-बीच में मटकी फोड़ी गई।
रात को 9 बजे से सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें श्री साई कृष्णदास और श्री बलराम भैया जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म और जीवन के बारे में प्रकाश डाला व अपनी अमृतवाणी में श्री कृष्ण दास जी ने फरमाया कि राधा कृष्ण का नाम लेने से आपका जीवन संवर जाएगा भगवान श्री कृष्ण का जन्म पापियों का सर्वनाश करने के लिए हुआ था।
हम जैसे लोगों को धर्म की राह पर ले जाने के लिए वह सत्य मार्ग दिखाने के लिए भी हुआ था जन्म से लेकर अंत तक उन्होंने हर बार इस माया लोक के बारे में भी बताया कई अधर्मियो का उद्धार भी किया कृष्णा का जीवन मानव जीवन के उद्धार के लिए ही जन्म लिया था अगर आप लोग उसके जीवन से कुछ भी बातें अपने अंदर में उतार ले तो आपका जीवन में सफल हो जाएगा प्यार का मित्रता का भक्ति का सागर है।
भगवान कृष्ण इस अवसर पर कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए वह झुमने लगे कार्यक्रम 12:00 बजे समापन हुआ वह भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा दरबार गूंज उठा केक काटा गया भक्तों को खिलाया गया प्रभु को माखन का भोग लगाया गया।
आई हुई सभी साध संगत के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा कोरबा रायपुर भिलाई के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर