भारतीय सिंधु सभा व सेंट्रल पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा व सेंट्रल पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा व सेंट्रल पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा व सेंट्रल पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा कृष्णा उत्सव व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंधी भाषा विशेषज्ञ आशा चाँद का कार्यक्रम रखा गया यह आयोजन सरकंडा चटर्जी गली सिंधी धर्मशाला में किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल के प्रतिमा में दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई व कृष्ण भजन कौशल्या तीर्थानी ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि आशा चांद का स्वागत सदस्यों द्वारा किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें भूमि पंजवानी द्वारा सिंधु नदी कि महिमा पर आधारित नृत्य किया व विपिन आडवाणी द्वारा कृष्ण पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
आदित्य राज शाहनी और अभिनव राज शाहनी द्वारा गीता के महावाकय बोले फिर आशा चाँद ने सिंधी भाषा के लिए बताया सिंधी भाषा सबसे प्राचीन मीठी है जैसे बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष कई प्रतियोगिताएं करते हैं इसी कड़ी में ऑनलाइन कंपटीशन रखा गया है जिसमें जीतने वालों को टेबलेट दिया जाएगा यह प्रतियोगिता दो वर्ग पर आधारित है इसमें 2 से 5 व 5 से 8 साल के बच्चे शामिल है ।
सिंधी कविता का वीडियो बनाकर ऑनलाइन भेजना है मंच का संचालन रेखा आहूजा व गरिमा शाहनी द्वारा किया गया।प्रो कोमल असरानी.(रेणुका जैसवानी)कृष्णानी ने सिंधी भाषा का महत्व बताया 
 कार्यक्रम में विनिता भावनानी, राजकुमारी मेहानी लता जैसवानी, कविता मोटवानी, कौशल्या तीर्थानी, गरिमा शाहनी, कविता चिमनानी, सुलोचना चावला, भारती पमनानी ,सोनी बहरानी, मोनिका सिदारा, कृति लालवानी, पूनम बजाज, कंचन जैसवानी, किरण चिमनानी ,विनिता चिमनानी ,शशि भारती, रुपल चंलवानी,रितु गोधवानी ,स्नेहा पमनानी ,नेहा पमनानी ,प्रिया पमनानी, नैना पमनानी ,नीलू गिडवानी, टिवंकल आडवाणी ,शत्रुघ्न जैसवानी,मोहन जैसवानी उपस्थित थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3