सिंधी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी लीना माधवानी

सिंधी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी लीना माधवानी

सिंधी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी लीना माधवानी

सिंधी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी लीना माधवानी

बालाघाट ,,, सिंधी समाज की महिलाओं को सामाजिक मंच के माध्यम से सामाजिक कार्यो में आगे लाने के लिए सिंधी महिला मंडल का नवगठन 6 अगस्त को समाज की वयोवृद्ध महिलाओं के मार्गदर्शन में किया गया। सिंधु भवन में आयोजित नवगठित सिंधी महिला मंडल की बैठक का शुभारंभ इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्जलवित कर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती लीना माधवानी, को नवनियुक्त अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती लीना माधवानी ने कहा कि सामाजिक परंपरानुसार संगठन के कार्यो को सामाजिक लोगों तक पहुंचाने और समाज की महिलाओ को सामाजिक कार्यो में आगे लाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जायेगा व समाज और सिन्धियत के उत्थान के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा,उन्होंने बताया कि जल्द ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार कर समाज को मजबूती प्रदान की जायेगी।

उपस्थित,लाजवंती वाधवानी,उषा सावलानी,जानकी वाधवानी,शारदा वाधवानी,कविता खूबचंदानी,सुनीता उदासी,गीतू छाबड़ा,हेमा वाधवानी,टीशा चावला,मिश्टी सोमानी,वंदना नावानी,साधना दीपानी,भावना प्रत्यानी,शारदा जसवानी व उपस्थित सभी सामाजिक महिलाओं ने अपना आशीर्वाद व शुभकामनाये दी यह जानकारी विशाल नवानी ने दी।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3