यात्री ट्रेनें लेट होने के कारण ट्रैक पर बैठकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन बोले-सिर्फ मालगाड़ियों को चलाया जा रहा, लोग परेशान हैं; केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
यात्री ट्रेनें लेट होने के कारण ट्रैक पर बैठकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन बोले-सिर्फ मालगाड़ियों को चलाया जा रहा, लोग परेशान हैं; केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
रायगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें इन दिनों लेट चल रही हैं। जिससे आम लोग परेशान हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोमवार को रायगढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर ही बैठकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
सोमवार को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और NSUI के नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इसके बाद रैली निकालते हुए सभी स्टेशन पहुंच गए। प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्टेशन पर पुलिस को भी तैनात किया गया था। इसके बावजूद कार्यकर्ता अंदर दाखिल हो गए। अंदर जाने के बाद कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई महीनों से रेलवे आमजन को छल रही है। रेलवे सिर्फ मालगाड़ियों को चला रहा है। जबकि मुसाफिर ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रहे हैं। लोग एक जगह से दूसरे जगहों में जाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कहा कि ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए ये सांकेतिक आंदोलन किया गया है, यदि इस आंदोलन के बाद भी ट्रेनों की चाल बिगड़ेगी तो आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा। पूरे प्रदेश में रेल रोको आंदोलन करके सभी ट्रेनों को रोक दिया जाएगा। बताया गया कि कांग्रेसियों का ये प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला।