धन गुरु नानक दरबार के सेवादारों ने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत
श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के समापन अवसर पर बिलासपुर हेमू नगर से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी पहुंच कर समाप्त हुई ।
जराहभटा स्थित धन गुरु नानक दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नार वानी डॉ हेमंत कलवानी के द्वारा भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति को जगदीश हरवाद्वानी को पाखर पहनाकर दरबार साहब की तरफ से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अनेक सेवादारी ने भी स्वागत किया जिनमे मुख्य रूप से उपस्थित थे प्रकाश जाग्यासी कंचन रोहरा विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा जगदिश जगियासी राजू धामेचाअनीता नारवानी पलक हर्जपाल राखी। ईदनानी नानक पंजवानी विकी नागवानी एवं बड़ी संख्या में सेवादारों ने शोभा यात्रा का आतिशबाजी कर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जगदीश हरद्ववानी के द्वारा भाई मूलचंद नारवानी जी का पाखरं पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया आई हुई साथ संगत के लिए धन गुरु नानक दरबार साहब में गुरु का प्रसाद व लंगर की व्यवस्था की गई थी सभी साथ संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा इस। भव्य स्वागत के लिए सभी ने घर गुरु नानक दरबार के सेवादारों की सराहना की।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर