कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

जन जन के नेता आम जनता के दिल में राज करने वाले सहज और सरल विचार धारा के धनी कांकेर लोक सभा के सांसद श्री मोहन मंडावी ने कल राष्टीय नेता भारत देश के गृह मंत्री सम्मानीय अमित शाह जी के द्वारा मोदी जी की @20 पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम दिनदयाल अडोटोरियम रायपुर से वापसी के समय अजेंद्र साहू (महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर) के द्वारा यह जनकारी दिया गया कि उनके स्वयं के ससुर जी और संध्या साहू (जनपद सदस्य गुरुर ) के पापा सुंदर लाल साहू जी की तबियत खराब है धमतरी के बठेना हास्पिटल मे भर्ती है जनकारी मिलते ही अपना प्रोटोकाल तोड़ कर तुरंत हास्पिटल पँहुचे और बाबू जी का हाल चाल जाने और डाक्टरों को बुला कर अच्छी इलाज के लिए आश्वस्त किये।
उसके तुरंत बाद डाक्टर श्यामसुंदर और डा. बबलू खान ने तुरंत icu मे शिप्ट कर इलाज में तेजी और अपनी सक्रियता प्रदान की है सांसद मोहन मंडावी जी ने बाबू जी के अलावा हास्पिटल में भर्ती सभी मरीजों से पूछ ताछ कर हाल चाल जाना और सभी मरीजों की जल्दी स्वस्थ लाभ की कामना किये है संध्या साहू और अजेंद्र साहू ने सांसद मोहन मंडावी जी को अपने परिवार के सदस्यों पर और अपने छेत्र की जनता पर उनका आशीर्वाद मिलता रहे इन्ही के साथ धन्यवाद ज्ञापित किये है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3