24 अगस्त रायपुर चलो छत्तीसगढ़ के युवा मांगे अपना हक : कीर्तन मीनपाल
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में नहीं थी तब उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में सरकार बनाने के लिए 36 प्रकार के लोक लुभावने वादे अपने हाथों में पवित्र गंगाजल को लेकर किए। जिसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भी एक लोक लुभावने वादा किया गया की जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो बेरोजगार युवाओं को 2500/ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने और 10 लाख युवाओं को नए नौकरी देने का वादा किया जो आज तक सिर्फ झूठा वादा साबित हुआ और युवाओं को ठगने का काम किया। आज कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आए 4 साल होने जा रहा है और मौजूदा सरकार अपने इस वादे से मुकर गई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल जन समुदाय के साथ मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम 24 अगस्त को रायपुर चलो का आह्वान किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी कीर्तन मीनपाल ने अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवा साथी इस मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें।