आमापारा कुसुमकसा के नोनिहालो ने आमापारा से मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सड़क की सफाई कर वृक्षारोपण किया
आमापारा कुसुमकसा के नोनिहालो ने आमापारा से मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सड़क की सफाई कर वृक्षारोपण किया
आमापारा कुसुमकसा के नोनिहालो ने आमापारा से मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सड़क के इर्द गिर्द फैले कचरे की सफाई कर उक्त जगह वृक्षारोपण किया ,विगत कई दिनों से कचरों से बदबू भी आने लगी थी ,जिसको देखते हुए बच्चों ने कुछ कर जाने का जज्बा दिखाते हुए श्रमदान कर कचरों की सफाई कर दी व उक्त खाली पड़े जगह पर जहाँ कचरा फेंका जाता था उस जगह की सफाई कर मोहल्ले की महिलाओं से वृक्षारोपण करा दिया व उन पौधों को सहेजने व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं को दे दी।
आमापारा के बच्चों के द्वारा श्रमदान कर की गई कचरा सफाई की ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशसा की है ,वृक्षारोपण शैलेन्द्री बाई ,अश्वनी बाई,बिंदा सिन्हा,अंकहलीन बाई,बिरम बाई यादव ,गायत्री बाई यादव ,दुर्गेश्वरी यादव ने किया तो श्रमदान कर सफाई करने में राहुल यादव,सुजल धनकर,नीरज यादव,रोहन राजपूत,मिलू यादव ,देवेन्द्र साहू ,,हेमचन्द यादव ,देवेंद्र साहू ,रवि ढीमर ,डिकेश ढीमर ,ललित हल्बा ,रोहित सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।