बालाघाट में प्रारंभ हुआ श्री झूलेलाल सांई का चालीहा महोत्सव 40 दिनों तक होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
बालाघाट में प्रारंभ हुआ श्री झूलेलाल सांई का चालीहा महोत्सव 40 दिनों तक होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान झूलेलाल साई जी का चालीसा महोत्सव 16 जुलाई से 25 अगस्त तक नगर के झूलेलाल साई मंदिर सिंधी कॉलोनी में 40 दिवसीय,चालीसा साहेब महोत्सव अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसके चलते दिनांक 16 जुलाई प्रातः9 बजे साई झूलेलाल जी की अखंड ज्योत साहित्य पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट एवं श्रद्धालु बंधु के साथ प्रज्जलवित की गई, तत्पक्षात साईं झूलेलाल जी के बहराणा साहेब जी की पूजा एवं 9.30 बजे महाआरती की गई एवं 40 दिनों तक व्रत रखने वाले श्रद्धालु संकल्प लिया ।
इस संबंध में महेश पमनानी ने बताया कि दसवीं शताब्दी में सिंध प्रांत में साई झुलेलाल जी को प्रसन्न करने के लिए हिन्दू लोगों ने 40 दिनों तक नदी के तट पर जल देवता की आराधना की व चालीसवे दिन भगवान श्री झूलेलाल साई जी अवतरित हुए,तभी से हिन्दू(सिंधीयो)द्वारा प्रतिवर्ष चालीसा महोत्सव का आयोजन किया आता जा रहा है
इस अवसर पर श्री झूलेलाल साई मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे एवं संध्याकाल में 7.30 बजे गीत-संगीत, आरती, पल्लव, अर्चना, महाप्रसाद एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सहित प्रत्येक रविवार को स्थानीय देवी तालाब में 8.30 बजे जल देवता पूजा अर्चना, दीपदान, आरती, अरदास, प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।
श्री झुलेलाल साई मंदिर सिंधी सेवा समिति सदस्य राजलदास अमलानी, सुरेश रगलानी, गंगाराम चावलानी, विशाल नावानी,महेश कुमार पमनानी, कैलाश चावलानी, शंकर इसरानी, नरेश कुमार चावलानी, दीनदयाल लीश रंगलानी, अनिल चवलानी, धनराज पवन चावलनी, सतीश माधवानी, चलते आडवाणी, विशाल मंगलानी, सुमित मंगलानी, विक्रम जीवनानी, दिलीप चावलानी, मोहित, गौरव चावलानी, ओम हिमांशु गौतम दीपक एवं सं नमन एवं समस्त सदस्यों ने निवेदन किया है कि इस भव्य 40 दिवसीय चालीहा महोत्सव के समस्त आयोजन में अपनी उपस्थिति देकर भगवान झुलेलाल जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यलाभ अर्जित करें सेवा में विशाल नवानी।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर