भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया था।यह आयोजन आरके रिसोर्ट कोटा रोड में किया गया जिसमें 100 से अधिक महिलाएं शामिल हूई कोरोना महामारी के पश्चात का पहला पिकनिक का आयोजन था जिसमें लोगों ने पारिवार प्रकृति के साथ रहने के फायदे जाने।
जिसमे बीके राखी दीदी और बीके शालू दीदी द्वारा खेल खेल मे मेडिटेशन कराया और ज्ञान की बातें बताई । सभी ने संकल्प लिया कि ऑफ स्क्रीन ज्यादा रहेंगे प्रकृति के साथ रहेंगे ,प्राकृतिक के साथ रहने के कई फायदे हैं मन और शरीर पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है। अधिकतर लोगों के जीवन में स्क्रीन की वजह से पारिवारिक मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है साथ ही बच्चों की परवरिश में भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
जिसकी वजह से सब को सुझाव दिया गया कि जितना हो सके ऑफ स्कीन रहकर परिवार को समय दे ।अपनी भाषा संस्कृति को बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी व पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी, नीतु खुशलानी,कंचन मलघानी,गरिमा शाहनी, सोनी बहरानी, भारती सचदेव, नीलु गिडवानी, ज्योति पंजाबी लता जेसवानी, वीना मोरजानी, पूनम चावला, मीना जीवदानी ,कंचन चौधरी ,संगीता लालवानी ,ज्योति सोनिया पमनानी ,कौशल्या तीर्थनी, शारदा हरियाणी ,अनीता नागदेव ,काजल राघवानी ,सोनी मंगवानी ,किरन बजाज, खुशबु गेमनानी, काजल माधवनी ,रेश्मा नेहलानी, भागी जगवानी, पूनम जीवनानी ,दया हिरानी, आदि उपस्थित रही।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर