युवाओं की टोली के द्वारा हरेली के दिन नारियल फोड बाजी खेली

युवाओं की टोली के द्वारा हरेली के दिन नारियल फोड बाजी खेली

युवाओं की टोली के द्वारा हरेली के दिन नारियल फोड बाजी खेली

युवाओं की टोली के द्वारा हरेली के दिन नारियल फोड बाजी खेली

छत्तीसगढ़ी तियोहर हरेली पूरे प्रदेश में मनाया गया पर इस बार उत्साह पहले जैसा नहीं रहा इसकी वजह महंगाई वह खेती किसानी में कमाई कम खर्चा ज्यादा और नुकसान हो रहा है और लोगों में भी अब पहले जैसा अपने तीज त्योहारों में जो खुशी होती थी अब वह नहीं रही ।
कहते हैं हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार आरंभ होते हैं युवाओं के द्वारा नारियल फोड़ नारियल फेक प्रतियोगिता आयोजित की गई कई जगह आयोजन भी हुए हैं इसी अवसर पर चाटीडिह सब्जी मंडी के पास युवाओं की टोली के द्वारा नारियल फोड़ बाजी खेली गई अगर दो बार में नारियल फूट गया तो पैसा डबल मिलेगा नहीं तो सामने वाला हार जाएगा ।
यह हार जीत का खेल सुबह से ही चलता रहा छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बांस की गेरी बनाकर उसमें चढ़कर मस्ती करते रहे घूमते रहे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3