धन गुरु नानक दरबार में निशुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन 24 व 25जुलाई को
धीरे धीरे करोना महामारी बढ़ रही है अपने पैर पसार रही है विगत दिनों एक दिवसीय निशुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया था धन गुरु नानक दरबार में जो सफल आयोजन रहा पर लगातार लोगों की मांग रही थी फिर से दरबार में शिविर का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकें इस बात को दरबार के प्रमुख सेवादारी ने सुना व जनता के हित के लिए देश हित के लिए सहमति प्रदान दि वह अब 2 दिन शिविर का आयोजन किया गया है।
धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहिब जी जराभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में दो दिवसीय निशुल्क वैक्सिंन शिविर का आयोजन किया गया है दिनांक 24 व 25, जुलाई दिन रविवार ओर सोमवार समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस शिविर में दोनों वैक्सीन कोविसिल्ड व को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें फर्स्ट सेकंड और बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा जिस किसी भी व्यक्ति को 6 माह हो चुके हैं दोनों डोज लगवाएं चुके है वह बूस्टर डोज लगवा सकता है आप को साथ में आधार कार्ड व मोबाइल फोन लाना अनिवार्य है समय का विशेष ध्यान रखें कोरोना ।
महामारी फिर से धीरे-धीरे बढ़ गई है इसको जड़ सहित खात्मे के लिए जरूरी है सभी व्यक्ति परिवार सहित जिनकी आयु 18 साल से ऊपर है वह करोना वैक्सीन जरूर लगवाएं करोना से लड़ना है डरना नहीं है
इस शिविर को सफल बनाने के लिए दरबार साहिब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी प्रकाश जगियासी पार्षद विजय यादव राजू धामेचा विजय दुसेजा विक्की नागवानी भोजराज नारा एवं सभी सेवादार लगे हुए हैं।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर