विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में किया जा रहा है सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई में बालोद जिले के 10 स्थानों में साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। दल्लीराजहरा के दुर्गा मंदिर रेलवे कालोनी, पंचमुखी हनुमान मंदिर गुंडरदेही, हनुमान मंदिर गुरूर, हनुमान मंदिर डौंडीलोहारा, हनुमान मंदिर पिनकापार, राममंदिर कोबा, कुकुरदेव मंदिर मालीघोरी, राममंदिर कुम्हालोरी में हर सप्ताह मंगलवार व कुछ केंद्रों में शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ कर रहे है। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर एक मोहल्ला, एक मंदिर, एक समय पवनसुत हनुमान की आराधना का जिले में व्यापक असर हो रहा है। आम लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने आ रहे हैं।
दुर्गामंदिर दल्लीराजहरा में हर मंगलवार को शाम 6:30 बजे होने वाले चालीसा पाठ में शहर की मातृशक्ति, युवा धर्मसेवक सहित व्यापारी, सामाजिक बंधु व वरिष्ठ नागरिक शामिल हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने संगठन का विस्तार किया है। दुर्गावाहिनी व बजरंग दल में जुड़ने लोग सामने आ रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि लोगों में धर्मांतरण व लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर नाराजगी है। सनातन हिन्दू धर्म को लेकर लोगों में जागरूकता किया जा रहा है। लोग दलीय राजनीति,जाति पंथ, वर्गभेद से उपर उठकर धर्म संगठन को मजबूत करना चाह रहे हैं। इसलिए देश के सबसे बड़े धर्म संगठन विहिप से लोग जुड़ रहे है व हिंदू हितों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। जो सनातन धर्म के लिए अच्छा संकेत है।