गुरु तेग बहादुर साहेब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
सिख धर्म के नवे गुरु धन-धन गुरु महाराज तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव पूरे देश भर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इसी अवसर पर बिलासपुर में भी जराहभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी
धन गुरु नानक दरबार में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया रागी जत्थे के द्वारा शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के जीवन के बारे में प्रकाश डाला कार्यक्रम के आखिर में विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया वह गुरु का अटूट लंगर
बरताया गया आज के इस कार्य में धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद ना रवानी जी सेवादारी डॉ हेमंत कलवानी जी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी जी विक्की नागवानी राजू धामेजा देवराज धामेंजा अशोक हिंदूजा भोजराज महेश
लाल चदानी गंगा सुखीजा
नारवानी व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर