बाबा टेऊँ राम सेवा मण्डली द्वारा सिलाई मशीन जरूरत मंद महिला को दी गई

बाबा टेऊँ राम सेवा मण्डली द्वारा सिलाई मशीन जरूरत मंद महिला को दी गई

बाबा टेऊँ राम सेवा मण्डली द्वारा सिलाई मशीन जरूरत मंद महिला को दी गई

बाबा टेऊँ राम सेवा मण्डली द्वारा सिलाई मशीन जरूरत मंद महिला को दी गई 



           कोरोना के पहले चरण में मुख्य रुप से दूर के प्रदेशों में रोजी मजदूरी  करने वाला मजदूर वर्ग ज्यादा प्रभाबित रहा
 वही कोरोना के द्वितीय चरण ने मध्यम वर्ग को प्रभावित किया ऐसे ही एक मध्यम वर्गीय परिवार  का मुखिया छह सात वर्ष पूर्व रीवा सतना से सपरिवार यहां आकर निजी संस्थान में काम कर खुश था इस लॉक डाउन में उस संस्थान का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया - फल स्वरुप परिवार आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजरने लगा -
      सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को अपने सहयोगी राजेश खरे के माध्यम से यह जानकारी मिलते ही संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के निवेदन पर वरिष्ठ समाज सेवी अमर रोहरा जी द्वारा बाबा टेऊँ राम सेवा मण्डली  के सौजन्य से परिवार की बहु सुषमा द्विवेदी को स्वरोजगार हेतु एक सिलाई मशीन भेंट की गई सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने आशा व्यक्त की कि हमारे इस छोटे से प्रयास से इस परिवार को निश्चित ही एक आर्थिक आधार प्राप्त होगा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3